जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जवेली मखिज ने बुधवार को बताया कि भारत से एक फरवरी को कोविड-19 के टीके की 10 लाख खुराक आएंगी.
मखिज ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दुबई से होकर टीके की खुराकों के यहां पहुंचने के बाद 10 से 14 दिन के भीतर अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद, उन्हें विभिन्न प्रांतों को दिया जाएगा.
मखिज ने पहले घोषणा की थी कि भारत से टीके की 10 लाख खुराकों की पहली खेप जनवरी अंत तक दक्षिण अफ्रीका पहुंचेगी और इसके बाद फरवरी में अतिरिक्त पांच लाख खुराकें आएंगी.
टीकाकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य प्राथमिक सेवाओं के कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. इसका लक्ष्य 2021 के अंत तक दक्षिण अफ्रीका की 5.85 करोड़ आबादी में से 67 प्रतिशत को टीके लगाना है.