दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका : शीर्ष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति की जेल की सजा बरकरार रखी - दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च अदालत

दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें अदालत की अवमानना पर दी गई 15 महीने कैद की सजा को रद्द करने का अनुरोध किया गया था.

sentence
sentence

By

Published : Sep 17, 2021, 4:51 PM IST

जोहानिसबर्ग :दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 15 महीने की सजा रद्द करने की मांग की गई थी. संवैधानिक न्यायालय ने अपने आदेश में न्यायालय के पहले के फैसले को बरकरार रखा कि जुमा को 2009-2018 तक दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति रहते हुए सरकार और राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियों में व्यापक भ्रष्टाचार की जांच के आयोग में गवाही देने से इनकार करने के लिए जेल जाना चाहिए.

जुमा को जुलाई में जेल में डाल दिया गया था लेकिन तब से उन्हें एक अज्ञात बीमारी के लिए मेडिकल परोल दी गई है. उनकी रिहाई पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा करने के दौरान प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था. न्यायमूर्ति सिसी खंपेपे ने शुक्रवार के फैसले को जोहानिसबर्ग में संवैधानिक न्यायालय में पढ़ा.

यह भी पढ़ें-चीन: अंतरिक्ष स्टेशन पर 90 दिनों तक रहने के बाद चीनी अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटे

उन्होंने कहा कि जुमा की सजा को बरकरार रखने का फैसला न्यायाधीशों ने 7-2 के बहुमत से दिया. इस फैसले से हालांकि जुमा की पैरोल प्रभावित नहीं होगी. जुमा (79) ने दलील दी थी कि उन्हें सुनाई गई सजा अनुचित है, क्योंकि अन्य बातों के अलावा उन्हें बिना मुकदमा चलाए जेल भेजा गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details