जोहानिसबर्ग :दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 15 महीने की सजा रद्द करने की मांग की गई थी. संवैधानिक न्यायालय ने अपने आदेश में न्यायालय के पहले के फैसले को बरकरार रखा कि जुमा को 2009-2018 तक दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति रहते हुए सरकार और राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियों में व्यापक भ्रष्टाचार की जांच के आयोग में गवाही देने से इनकार करने के लिए जेल जाना चाहिए.
जुमा को जुलाई में जेल में डाल दिया गया था लेकिन तब से उन्हें एक अज्ञात बीमारी के लिए मेडिकल परोल दी गई है. उनकी रिहाई पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा करने के दौरान प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था. न्यायमूर्ति सिसी खंपेपे ने शुक्रवार के फैसले को जोहानिसबर्ग में संवैधानिक न्यायालय में पढ़ा.