दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने खुद को किया क्वारंटाइन

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने खुद को क्वांरटाइन कर लिया है.

राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा
राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा

By

Published : Oct 29, 2020, 1:08 AM IST

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने खुद के पृथकवास में जाने की घोषणा की है. एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद रामफोसा ने यह निर्णय लिया है.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि जोहानिसबर्ग में पिछले सप्ताहांत आयोजित हुए एक रात्रिभोज में 35 व्यक्ति शामिल हुए थे. इसमें शामिल एक मेहमान में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रवक्ता ने कहा कि रामफोसा उस व्यक्ति के संपर्क में आए थे.

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका: राष्ट्रपति ने की लोगों से तैयार रहने की अपील

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के स्कूलों की सहायता के लिए धन जुटाने के वास्ते यह भोज आयोजित किया गया था.

प्रवक्ता टायरोने सील ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया था. इस दौरान स्क्रीनिंग, सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम और मास्क पहनने का पूरा ध्यान रखा गया था.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति में कोविड-19 संबंधी कोई लक्षण नहीं हैं और वह घर से काम कर रहे हैं. संक्रमित पाए गए मेहमान का उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details