जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच हुए शांति समझौते पर चिंता जाहिर की है. अफ्रीकी देश का कहना है कि फिलिस्तीन के लोगों को शामिल किए बिना समझौता करना 'खेदजनक' है.
दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग विभाग (डीआईआरसीओ) ने एक बयान में कहा, 'पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता, खासतौर पर फिलिस्तीनी लोगों की परेशाानियों का स्थाई समाधान दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.'
बयान में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका स्वीकार करता है कि यूएई का यह संप्रभु अधिकार है कि वह इजराइल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करे, लेकिन जिस तरह से यह समझौता किया गया वह 'खेदजनक' है, क्योंकि समझौता फिलिस्तीन के लोगों के भविष्य से जुड़ा है जिसमें उन्हें शामिल नहीं किया गया.
बता दें कि यूएई-इजराइल समझौते के केंद्र में इजराइल द्वारा पश्चिमी तट के इलाके पर कब्जे की योजना को स्थगित करने का वादा किया है.