दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूएई-इजराइल शांति समझौते पर दक्षिण अफ्रीका ने जताया खेद

पूर्ण राजयनिक संबंध स्थापित करने को लेकर यूएई और इजराइल के बीच हुए समझौते पर विवाद बढ़ता जा रहा है. फिलिस्तीन के साथ कुछ देशों ने इसका विरोध किया है. अब दक्षिण अफ्रीका ने यूएई-इजराइल समझौते पर खेद जताया है. दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि पश्चिमी तट पर कब्जा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का विरोधाभासी होगा. पढ़ें पूरी खबर...

south-africa-on-uae-israel-agreement
दक्षिण अफ्रीका

By

Published : Aug 16, 2020, 4:47 PM IST

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच हुए शांति समझौते पर चिंता जाहिर की है. अफ्रीकी देश का कहना है कि फिलिस्तीन के लोगों को शामिल किए बिना समझौता करना 'खेदजनक' है.

दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग विभाग (डीआईआरसीओ) ने एक बयान में कहा, 'पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता, खासतौर पर फिलिस्तीनी लोगों की परेशाानियों का स्थाई समाधान दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.'

बयान में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका स्वीकार करता है कि यूएई का यह संप्रभु अधिकार है कि वह इजराइल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करे, लेकिन जिस तरह से यह समझौता किया गया वह 'खेदजनक' है, क्योंकि समझौता फिलिस्तीन के लोगों के भविष्य से जुड़ा है जिसमें उन्हें शामिल नहीं किया गया.

बता दें कि यूएई-इजराइल समझौते के केंद्र में इजराइल द्वारा पश्चिमी तट के इलाके पर कब्जे की योजना को स्थगित करने का वादा किया है.

हालांकि, समझौते के बाद टेलीविजन पर प्रसारित बयान में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल कब्जा करने की प्रक्रिया में महज देरी करने पर सहमत हुआ है.

पढ़ेंःईरान पर हथियार प्रतिबंध की सीमा बढ़ाने का अमेरिकी प्रस्ताव खारिज


डीआईआरसीओ ने बयान में कहा, 'दुनिया के अधिकतर देशों ने पश्चिमी तट पर कब्जे की धमकी को बंद करने को कहा है, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का विरोधाभासी होगा. तीन देशों- अमेरिका, यूएई और इजराइल के बीच हुए समझौते में कब्जे को अस्थाई रूप से स्थगित करने की बात की गई है और इसे राजनयिक उपलब्धि बताकर जश्न मनाया जा रहा है.'

दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि समझौते में इजराइल ने फिलिस्तीन और उसके लोगों के संप्रभुता वाले क्षेत्रों पर कब्जे की योजना को रोकने की प्रतिबद्धता नहीं जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details