जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संकट को लेकर देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 61 पहुंच गई है.
बता दें, राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने रविवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर सीधे प्रसारण में यह घोषणा की.
रामाफोसा ने कहा, 'हमने राष्ट्रीय कमान परिषद स्थापित करने का फैसला किया है और हम इस आपदा को दी जा सकने वाली प्रतिक्रियाओं के तमाम पहलुओं पर समन्वयन के लिए हफ्ते में तीन बार बैठक करेंगे.'
राष्ट्रपति ने कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर 'सामाजिक दूरी बनाने के उपायों' की घोषणा की और कहा कि अन्य जानकारियां सोमवार को जारी की जाएंगी.