बमाको: मध्य माली में बृहस्पतिवार को बंदूकधारियों ने घात लगाकर सेना के काफिले पर हमला किया, जिसमें कम से कम 15 सैनिकों की मौत हो गई. इससे कुछ दिन पहले देश के उत्तरी हिस्से में हुए एक अन्य हमले में दर्जनों आम नागरिकों की मौत हो गई थी.
माली की सेना ने एक बयान में कहा कि सैनिक दोउएंतजा कस्बे से बोनी की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनके पास से गुजरे एक वाहन में विस्फोट हो गया. इसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई.
किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे अलकायदा से जुड़े सशस्त्र समूहों का हाथ होने का संदेह है, जो वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय है.
सैन्य काफिले पर हमला, कई सैनिकों की मौत - soldiers killed in attack on military convoy
माली में सैन्य काफिले पर हुए हमले में कम से कम 15 सैनिकों की माैत का मामला सामने आया है.
सैन्य
इसे भी पढ़ें :आईएस ने माली सैनिक ठिकाने पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली
2012 में इस्लामी आतंकवादियों ने उत्तरी माली के प्रमुख कस्बों पर नियंत्रण कर लिया था.
(पीटीआई-भाषा)