दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बुर्किना फासो जिहादी हमला : 42 लोगों की मौत, पोप और UN ने जताया दुख - पोप फ्रांसिस

बुर्कीना फासो के उत्तर में दो अलग-अलग हमलों में 42 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं. इस घटना पर पोप फ्रांसिस और संयुक्त राष्ट्र ने बुर्कीना के साथ एकजुता दिखाते हुए हमले की निंदा की है. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Dec 26, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Dec 26, 2019, 3:26 PM IST

औगाडौगू : संयुक्त राष्ट्र और पोप फ्रांसिस ने बुर्किना फासो में क्रिसमस की पूर्व संध्या में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की, और देश के प्रति एकजुटता जताई है. आतंकवादी हमलों में 42 लोगों की मौत हो गई थी.

देश में हुए इन आतंकवादी हमलों की दुनियाभर में निंदा हुई और सभी ने इस अफ्रीकी देश के प्रति एकजुटता दिखाई है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा कि एंटोनियो गुतारेस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या में हुए हमलों की निंदा की और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

प्रवक्ता ने कहा, 'महासचिव बुर्किना फासो की सरकार और जनता के प्रति एकजुटता प्रकट करते हैं.' साथ ही उन्होंने आतंकवाद और हिंसक कट्टरपंथ से लड़ाई में सालेह क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र की निरंतर सहायता पर जोर दिया.'

पढ़ें- चिली : जंगल में आग से 100 से अधिक घर खाक

वहीं पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस के अपने संदेश में अफ्रीका में इसाई समुदाय के लोगों पर हमले की निंदा की और संघर्ष, प्राकृतिक आपदाओं और बीमारियों के कारण मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना की.

ब्रसेल्स में यूरोपीय परिषद के प्रमुख चार्ल्स माइकल ने ट्वीट किया,' नाइजर के इनेट्स में कल, बुर्किना फासो के अरबिंदा में आज... शहीदों का शहर, आतंकवाद के पीड़ित, आतंकवाद हम सबको भयभीत कर रहा है. यूरोपीय संघ अफ्रीका और आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई में उसके साथ है.'

गौरतलब है कि मोटरसाइकिलों पर सवार कम से कम 200 जिहादियों ने बुर्किना फासो में सुबह हमला किया जो कई घंटों तक चला. बाद में, वायु सेना की मदद से सशस्त्र सेना ने आतंकवादियों को खदेड़ दिया.

पढ़ें- गाजा की तरफ से रॉकेट दागने की आवाज सुनने के बाद नेतन्याहू ने छोड़ी रैली

उस हमले में 31 महिलाओं समेत 35 आम नागरिकों और सात सैनिकों की मौत हो गई थी. जवाबी कार्रवाई में 80 हमलावर भी मारे गए.

Last Updated : Dec 26, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details