दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बुर्किना फासो में बंदूकधारियों का आतंक, 11 पुलिस पुलिसकर्मियों की हत्या - बुर्किना फासो में हजारों लोग मारे गए

बुर्किना फासो (Burkina Faso) में बंदूकधारियों (Gunmen) ने 11 पुलिस पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, हमले के बाद से कम से कम चार पुलिसकर्मी लापता हैं.

बुर्किना फासो
बुर्किना फासो

By

Published : Jun 23, 2021, 9:20 AM IST

औगाडौगू :चरमपंथी हिंसा से बेहाल बुर्किना फासो (Burkina Faso) में एक बंदूकधारी ने पुलिस अधिकारियों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 11 पुलिसकर्मियों की मौत (11 policemen killed) हो गई.

बुर्किना फासो के सुरक्षा मंत्रालय (ministry of security) ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इस हमले की पुष्टि की. यह हमला सोमवार को बारसालोघो शहर के नजदीक हुआ. हमले के बाद से कम से कम चार पुलिस अधिकारी लापता हैं. सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि केवल सात पुलिसकर्मी ही इस हमले में बच पाए.

पढ़ें-इस्लामाबाद में 4.5 तीव्रता का भूकंप

हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है, लेकिन संदेह इस्लामिक चरमपंथियों पर है, जिन्होंने हाल के महीनों में भयावह हिंसा को अंजाम दिया है. इस महीने की शुरुआत में जिहादियों ने साहेल क्षेत्र के सोलहन गांव में आम नागरिकों पर भयावह हमला किया था, जिसमें कम से कम 132 लोगों की मौत हो गई थी.

अलकायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की हिंसा की वजह से बुर्किना फासो में हजारों लोग मारे गए हैं और दस लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details