दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मोजाम्बिक : बस पर किए गए हमले में कई लोगों की मौत - bus attack in Mozambique

मोजाम्बिक के एक प्रांत में एक बस पर घात लगाकर हमला किया गया. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. पढ़ें विस्तार से...

Islamists attack in Mozambique-
मोजाम्बिक में एक बस पर किए गए हमले में कई लोगों की मौत

By

Published : Jan 5, 2020, 1:05 PM IST

मापुटो : उत्तरी मोजाम्बिक के एक प्रांत में हमले की खबर आई है. मुख्य सड़क के किनारे एक छोटी सी बस पर घात लगाकर किए गए हमले में कई लोग मारे गए हैं. ग्रामीणों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि अंटाडोरा गांव से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में मैकोमिया जिले के एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को हुए हमले की पुष्टि की, लेकिन हताहतों की संख्या का कोई विवरण नहीं दिया.

पुलिसकर्मी ने बताया, 'पीड़ितों की मदद के लिए पुलिस को बुलाया गया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.'

पढ़ें : इराक : बगदाद स्थित अमेरिकी बेस और ग्रीन जोन पर मिसाइल हमला

उन्होंने कहा, 'अशांत काबो डेलगाडो प्रांत में हुआ यह हमला इस साल का पहला हमला है, जिसकी पुष्टि की गई है.'

ग्रामीणों ने घटना में चार से 10 लोगों के मरने की बात कही है. यह घटना तब हुई, जब करीब 20 यात्रियों को लेकर एक छोटी बस पाल्मा शहर से प्रांतीय राजधानी पेम्बा जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details