मापुटो : उत्तरी मोजाम्बिक के एक प्रांत में हमले की खबर आई है. मुख्य सड़क के किनारे एक छोटी सी बस पर घात लगाकर किए गए हमले में कई लोग मारे गए हैं. ग्रामीणों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि अंटाडोरा गांव से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में मैकोमिया जिले के एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को हुए हमले की पुष्टि की, लेकिन हताहतों की संख्या का कोई विवरण नहीं दिया.
पुलिसकर्मी ने बताया, 'पीड़ितों की मदद के लिए पुलिस को बुलाया गया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.'