किंशासा : अफ्रीकी देश कांगो की राजधानी किंशासा में एक लॉरी के वाहनों और राहगीरों पर चढ़ने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
किंशासा के जन सुरक्षा प्रमुख मिगुएल बगाया ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि रविवार को एक लॉरी ब्रेक फेल होने के बाद एक टैक्सी बस और अन्य वाहनों के साथ ही कुछ राहगीरों से जा टकराई.