दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अल्जीरिया में भीषण बस दुर्घटना, 12 लोगों की मौत, 46 घायल - राष्ट्रपति अब्देल मदजीद तेब्बोन

अल्जीरिया के उत्तरपूर्व में दो बसों के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य घायल हो गए. अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देल मदजीद तेब्बोन ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 20, 2020, 12:12 AM IST

अल्जीयर्स : अल्जीरिया के उत्तरपूर्व में रविवार तड़के दो बसों के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य घायल हो गए.

एक बयान में कहा गया कि आपात दल अल्जीयर्स से 500 किलोमीटर दक्षिणपूर्व, बिस्कारा प्रांत के 'अस्तिल शहर के पास राज्य राजमार्ग पर दो बसों के बीच हुई घातक टक्कर के बाद करीब 1:10 (स्थानीय समयानुसार) पर पहुंचा.'

इसमें कहा गया, '19 से 73 साल के बीच के 12 लोगों की मौत हुई और 46 घायल हो गए.'

सरकारी रेडियो ने पास के एल क्वेद शहर के लिए आपात सेवाओं के निदेशक अहमद बाउदजी के हवाले से कहा कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि तेज गति के कारण यह हादसा हुआ.

अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देल मदजीद तेब्बोन ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताई और प्रधानमंत्री अब्देलअजीज जेराद से सहायता के कार्यों को देखने को कहा.

रेडियो ने बताया कि गृह मंत्री कामेल बेल्दजोउद और स्वास्थ्य मंत्री अब्देररहमान बेनबोउजिद मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details