दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वेनेजुएला की जेल में हिंसा,10 कैदियों की मौत - जेल में ग्रेनेड विस्फोट

वेनेजुएला की एक जेल में बीते सोमवार को हुई झड़प में कम से कम 10 कैदियों की मौत हो गई है. मानवाधिकार समूह 'उना वेनतना ए ला लिब्रेटिड' ने यह जानकारी दी. हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 1, 2020, 5:07 PM IST

काराकस : वेनेजुएला की एक जेल में हुई झड़प में कम से कम 10 कैदियों की मौत हो गई, हालांकि इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.

मानवाधिकार समूह 'उना वेनतना ए ला लिब्रेटिड' ने मंगलवार को बताया कि यह घटना उत्तर-पश्चिमी राज्य जूलिया स्थित कैबीमास जेल की है, जहां सोमवार शाम हुई झड़प में कम से कम चार ग्रेनेड विस्फोट किए गए. इस दौरान 10 कैदियों की मौत हो गई.

पढ़ें :लीबिया युद्ध में मारे गए 280 नागरिक : UN

फिलहाल, वेनेजुएला के अधिकारियों ने दंगों के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details