दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डीआर कांगो में एक ही दिन में इबोला से 26 मौतें - record 26 ebola deaths

जानवरों से फैलने वाले इबोला वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानें क्या है इबोला वायरस....

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 1, 2019, 8:25 AM IST

बुटेम्बो: लोकतांत्रिक कांगो गणराज्य (डी आर कांगो) के उत्तर किवु प्रांत में एक ही दिन में इबोला से 26 लोगों की मौत हो गई. करीब नौ महीने पहले इस बीमारी के फैलने के बाद एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'उत्तर पूर्वी किवु प्रांत में 28 अप्रैल रविवार को मौत के 26 मामले सामने आए.'

देश में इबोला से 957 मौतें हो चुकी हैं जिनमें से 33 स्वास्थ्य कार्यकर्ता थे.

क्या है इबोला वायरस
इबोला बहुत ही खतरनाक वायरस माना जाता है. इस वायरस का संक्रमण जानवर से होता है. इस वायरस को जड़ से खत्म करने की कोई दवा नहीं बनी है. इबोला वायरस अफ्रीका के कुछ जानवरों के जरिए इंसानों में होता चला गया है. यह संक्रमित जानवरों के काटने या खाने से फैलता है. इबोला में पीड़ित रोगी के शरीर से निकलने वाले पसीना, खून या दूसरे तरल पदार्थ से यह वायरस फैलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details