दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ पहली विदेश यात्रा पर मोजांबिक पहुंचे - Rajnath Singh arrives in Mozambique

रक्षा मंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा पर राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा पर मोजांबिक पहुंचे. उनकी यात्रा के दौरान सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तीन द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर....

रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ पहली विदेश यात्रा पर मोजांबिक पहुंचे

By

Published : Jul 29, 2019, 10:14 AM IST

मापुतो: रक्षा मंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा पर राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा पर मोजांबिक पहुंचे. उनकी यात्रा के दौरान सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तीन द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

विदेश यात्रा के दोरान राजनाथ सिंह

सिंह ने दक्षिण अफ्रीकी देश में अपने आगमन के बाद एक ट्वीट में कहा कि भारत मोजांबिक के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाने और कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है.

पढ़ें:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जाएंगे अफ्रीकी देशों के दौरे पर

उन्होंने शाम को मोजांबिक रक्षा बल के सैन्य मुख्यालय का भी दौरा किया.

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को नई दिल्ली में बताया था कि सिंह अपनी यात्रा के दौरान मोजांबिक के राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री के साथ वार्ता करेंगे. रक्षा मंत्री की यात्रा के दौरान, भारत मोजांबिक को दो फास्ट इंटरसेप्टर नौका और 44 एसयूवी भी सौंपेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details