दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बुर्किना फासो में हमलावरों ने की 100 लोगों की हत्या - राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन कबरे

बुर्किना फासो की सरकार ने शनिवार को कहा कि देश के उत्तरी हिस्से के एक गांव में सशस्त्र हमलावरों ने कम से कम 100 लोगों की हत्या कर दी है. यह पिछले कई सालों में हुआ सबसे हिंसक हमला है.

Raiders
Raiders

By

Published : Jun 5, 2021, 9:11 PM IST

नियामे : सरकार के प्रवक्ता औसेनी तंबोरा ने एक बयान में जिहादियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला साहेल याघा प्रांत के सोल्हान गांव में शुक्रवार शाम को हुआ. उन्होंने कहा कि नाइजर की सीमा के पास वाले इलाके के कई घरों और स्थानीय बाजार में आगजनी भी की गई.

पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन कबरे ने इस हमले को बर्बरता करार दिया है. हमले के स्थान से करीब 12 किलोमीटर दूर सेब्बा शहर के अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदारों को देखने गए एक व्यक्ति ने सुरक्षा के मद्देनजर नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि उसने अस्पताल में प्रवेश करते ही कई घायल लोगों का उपचार होते देखा.

उन्होंने कहा कि मैंने एक कमरे में 12 घायलों को जबकि दूसरे कमरे में 10 लोगों को देखा. कई लोग अपने घायल रिश्तेदारों की देखभाल कर रहे थे. कई लोग डर एवं चिंता के कारण सोल्हान को छोड़कर सेब्बा की ओर जा रहे हैं. सरकार ने देश में 72 घंटे के शोक की घोषणा की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details