दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका: राष्ट्रपति ने की लोगों से तैयार रहने की अपील

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने देशवासियों से चिंतित रहने के बजाय अपनी तैयारी पूरी रखने की अपील की है. रामफोसा ने अपने साप्ताहिक सूचनापत्र में यह बात कही है. देश मे संक्रमण के कारण एक हजार लोगों की मौत हो गई है.

South African President Cyril Ramaphosa
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा

By

Published : Jun 9, 2020, 7:55 PM IST

जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने देशवासियों से चिंतित रहने के बजाय अपनी तैयारी पूरी रखने की अपील की है. बता दें कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में मृतकों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है.

रामफोसा की यह अपील सोमवार को आई जब विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि देश में आगामी हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी होने की आशंका है. विटवाटरस्रैंड यूनिवर्सिटी के टीका विज्ञान के प्राध्यापक शबीर माधी ने इससे पहले चिंता जताई थी कि पूर्वी केप और गोतेंग प्रांतों को संक्रमण के बड़े दौर के लिए तैयार रहना चाहिए जैसा कि पश्चिमी केप प्रांत में हो रहा है.

रामफोसा ने अपने साप्ताहिक सूचनापत्र में सोमवार को कहा कि ज्यादातर लोगों ने गौर किया होगा कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रकोप की शुरुआत के बाद से अब तक इनमें से आधे से ज्यादा मामले पिछले दो हफ्तों में सामने आए हैं.

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 50,879 मामले सामने आए हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले और संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या बढ़ रही हैं इसलिए हमें चिंतित रहने की नहीं बल्कि तैयार रहने की जरूरत है.

पढ़ें-कोरोना संक्रमण से उबरे आर्मेनिया के प्रधानमंत्री और उनके परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details