जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने देशवासियों से चिंतित रहने के बजाय अपनी तैयारी पूरी रखने की अपील की है. बता दें कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में मृतकों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है.
रामफोसा की यह अपील सोमवार को आई जब विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि देश में आगामी हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी होने की आशंका है. विटवाटरस्रैंड यूनिवर्सिटी के टीका विज्ञान के प्राध्यापक शबीर माधी ने इससे पहले चिंता जताई थी कि पूर्वी केप और गोतेंग प्रांतों को संक्रमण के बड़े दौर के लिए तैयार रहना चाहिए जैसा कि पश्चिमी केप प्रांत में हो रहा है.