दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

केन्या : बम विस्फोट में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत - policemen killed in kenya

केन्या में भीषण विस्फोट में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई. ये घटना सोमालिया से लगी दक्षिणी सीमा की है.

बम विस्फोट

By

Published : Oct 13, 2019, 9:57 AM IST

नैरोबी: केन्या में सोमालिया के साथ लगने वाली दक्षिणी सीमा पर सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में पुलिस के 11 अधिकारियों की मौत हो गई. पुलिस प्रमुख ने इस घटना की जानकारी दी.

महानिरीक्षक हिलेरी मुत्यमबई ने शनिवार को बताया कि अधिकारियों की गश्ती कार को लिबोई कस्बे के पास दामाजले हारे हारे मार्ग पर धमाका कर उड़ा दिया गया.

अब तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन संदेह है कि सोमालिया के अल शबाब आतंकवादियों ने इसे अंजाम दिया है.

पढ़ें: माली में एक शांतिरक्षक की मौत, चार घायल : संयुक्त राष्ट्र

अलकायदा से संबद्ध इस समूह ने हाल के कुछ वर्षों में केन्या के सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की गतिविधि तेज कर दी हैं. इस समूह ने सोमालिया के लड़ाकों से निपटने के लिए केन्या की ओर से सैनिक भेजे जाने के बाद 2011 में उससे बदला लेने की ठानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details