दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इथोपिया विमान हादसा: पायलट की आवाज थर्रा रही थी, फिर हो गया हादसा - बोइंग विमान हादसा

बोइंग विमान हादसे से पहले पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए कॉल किया था, उसकी आवाज थर्रा रही थी. उसके तुरंत बाद प्लेन क्रैश हो गया.

कॉन्सेप्ट.

By

Published : Mar 15, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 5:06 PM IST

अदीस अबाबा: बोइंग विमान हादसे के बाद से चल रही जांच में कई बातें सामने आ रही हैं. पता चला है कि इथियोपियन एयरलाइंस के पायलट ने विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही घबराई हुई आवाज में एक फोन कॉल किया था.

द न्यू यॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि पायलट ने हादसे के पहले एयरपोर्ट स्टाफ को संपर्क किया था.

उन्होंने बताया कि बोइंग विमान के टेक ऑफ के महज कुछ ही देर बाद पायलट ने एयरपोर्ट पर संपर्क किया और घबराई हुई आवाज में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अनुरोध किया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई यातायात संचार की समीक्षा करने वाले व्यक्ति ने देखा कि विमान सैकड़ों फीट ऊपर आसमान में लड़खड़ाने लगा और अपना नियंत्रण खो रहा था.

पढ़ेंःमसूद अजहर पर चीन लगा सकता है अडंगा, मिले संकेत

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि पायलट को वापस जाने की अनुमति दी गई थी. लेकिन विमान अदीस अबाबा के बाहर मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी 157 लोग मारे गए.

फ्रांसीसी अधिकारियों के पास अब विश्लेषण के लिए विमान के उड़ान डेटा और वॉयस रिकार्डर है. समीक्षा के प्रभारी एजेंसी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं था कि डेटा को पुनर्प्राप्त किया जा सकता है या नहीं. इथियोपिया में अधिकारियों ने अवशेषों की पहचान करने में सहायता के लिए पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से डीएनए सैम्पल लेने शुरू किए.

इसके अलावा बोइंग विमान हादसे के कारण की जांच पेरिस में शुरू हो गई है. एयरलाइन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘फ्रांसीसी सुरक्षा जांच (बीईए) के साथ मिलकर विमान हादसे की जांच के लिए दुर्घटना जांच ब्यूरो के मुख्य जांचकर्ता के नेतृत्व में इथियोपिया का प्रतिनिधिमंडल पेरिस पहुंच गया है और जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है.’

साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मियों को बोइंग 737 मैक्स 8 से यात्रा न करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रविवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हादसे का शिकार हो गया था जिससे इसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी. बीते पांच महीनों में मैक्स 8 विमान से जुड़ा यह दूसरा हादसा है.

गौरतलब है कि भारत सहित दुनिया के कई देशों ने बोइंग के 737 MAX विमान के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. लेकिन अमेरिका ने अभी इस पर रोक नहीं लगाई है, इसको लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना भी की जा रही है.

Last Updated : Mar 15, 2019, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details