खार्तूम: सूडान के संघर्ष प्रभावित क्षेत्र दरफुर में विस्थापितों के लिए बने एक शिविर में झड़प हो गई. इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई.
एक आधिकरिक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक यह झड़प शनिवार को दक्षिण दारफुर के कलमा शिविर में हुई. यहां हजारों की संख्या में विस्थापित लोग रहते हैं.
पढ़ें-पश्चिमी देशों ने सूडान में नागरिक शासन स्थापित करने के लिए की वार्ता की अपील
समाचार समिति ने दक्षिण दारफुर के कार्यवाहक गवर्नर जनरल हाशिम खालिद के हवाले से सोमवार को कहा कि शनिवार को कलमा शिविर के अंदर हुई झड़पों में 14 लोगों की जान चली गई.
खालिद ने कहा कि शिविर में कई हथियार हैं और ऐसे समूह हैं जो राज्य की सुरक्षा को प्रभावित करते हैं'. गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2003 से अब तक लगभग तीन लाख लोग दारफुर में मारे गए हैं और अन्य 25 लाख लोग विस्थापित हुए हैं.