दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लीबिया युद्ध में मारे गए 280 नागरिक : UN - लीबिया युद्ध

लीबिया में इस साल युद्ध में  284 नागरिक मारे गए, जबकि 360 से अधिक लोग घायल हो गए. हवाई हमले नागरिकों के हताहत का प्रमुख कारण थे, पढ़ें पूरा विवरण...

over-280-libyan-civilians-killed-in-fighting-this-year-un
लीबिया युद्धों में मारे गए 280 नागरिक

By

Published : Dec 24, 2019, 6:41 PM IST

त्रिपोली : लीबिया में इस साल युद्ध में 284 नागरिक मारे गए, जबकि 360 से अधिक लोग घायल हो गए. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालयने यह जानकारी दी.

बता दें कि हवाई हमले नागरिकों के हताहत का प्रमुख कारण थे, वहीं ओएचसीएचआर के प्रवक्ता रूपर्ट कोलविले ने कहा कि बमबारी, अपहरण और हत्याओं में 182 मौतें और 212 लोग घायल हुए हैं.

पढे़ं :वाशिंगटन में CAA के खिलाफ भारतीय-अमेरिकियों का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि ओएचसीएचआर मानवाधिकारों की बिगड़ती स्थिति और लीबिया में बढ़ते अपराध को लेकर काफी चिंतित है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details