दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण सूडान में प्रतिद्वंद्वी नेताओं ने बनाई गठबंधन सरकार - सुडान में प्रतिद्वंद्वी नेताओं ने बनायी गठबंधन सरकार

गृहयुद्ध की मार झेल रहे दक्षिण सुडान में प्रतिद्वंद्वी नेताओं आपस में गठबंधन सरकार बनाई है. वहीं लोग इस कदम से काफी आलस लगाए हुए हैं और सरकार की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

ETV BHARAT
रीक मचार बने दक्षिण सुडान के उपराष्ट्रपति

By

Published : Feb 23, 2020, 12:05 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:09 AM IST

जूबा : गृहयुद्ध से जूझ रहे दक्षिण सूडान में शनिवार को एक नये अध्याय की शुरुआत हुई, जब प्रतिद्वंद्वी नेताओं ने गठबंधन सरकार बनाई. इस कदम से आशान्वित प्रेक्षक सरकार की सफलता को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं.

राष्ट्रपति सल्वा कीर द्वारा पिछली सरकार को भंग करने के एक दिन बाद विपक्षी नेता रीक मचार को शनिवार को उपराष्ट्रपति की शपथ दिलायी गयी.

वैसे ऐसी व्यवस्था संघर्ष के दौरान टकराव की वजह से दो बार विफल हो चुकी है. इस संघर्ष में चार लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रीक ने 'गृहयुद्ध' के आधिकारिक तौर पर समाप्त होने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 'हम अब नये सवेरे की उद्घोषणा कर सकते हैं.'

पढ़ें-सूडान की राजधानी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत

उन्होंने कहा कि उन्होंने मचार को माफ कर दिया है और वह उनसे भी माफी मांगते हैं.

उन्होंने उनके संबंधित डिंका और नेउर संजातीय समूहों से भी ऐसा करने का आह्वान किया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details