सियोल :उत्तर कोरिया ने कहा है कि सप्ताह के अंत में उसने नई विकसित लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. बीते कई महीनों में उसके द्वारा परीक्षण की यह पहली ज्ञात गतिविधि है जो रेखांकित करती है कि किस तरह अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में गतिरोध के बीच उत्तर कोरिया सैन्य क्षमताओं का विस्तार कर रहा है.
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने सोमवार को कहा कि क्रूज मिसाइल विकसित करने का काम बीते दो साल से चल रहा था और शनिवार तथा रविवार को परीक्षण के दौरान इसने 1,500 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर सफलतापूर्वक मार की. उत्तर कोरिया ने नई मिसाइलों को ‘‘बेहद महत्वपूर्ण सामरिक हथियार’’ बताया जो देश के नेता किम जोंग उन के सेना को मजबूत करने के आह्वान के अनुरूप है.