दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना संकट : युगांडा में रक्त की आपूर्ति में गिरावट

कोरोना वायरस महामारी के बाद से युगांडा में रक्त की आपूर्ति कम हो गई है, क्योंकि बहुत ही कम लोग रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Oct 6, 2020, 4:10 PM IST

कंपाला : युगांडा में रक्त की आपूर्ति में तेजी से गिरावट आई है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से रक्तदान करने के लिए कम लोग आगे आ रहे हैं. उनका मानना है कि इसके परिणाम घातक हो सकते हैं.

पूर्वी अफ्रीकी देश में माध्यमिक विद्यालयों के छात्र सबसे अधिक रक्तदान करते हैं, लेकिन वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च से ही स्कूल बंद हैं.

राजधानी में गरीबों की सेवा करने वाले अस्पताल के निदेशक डॉ एमैनुएल बातलिब्वे ने हाल के महीनों में रक्त की कमी के कारण हुई कई मौतों का जिक्र किया.

प्रशासन को रक्त दाताओं को गोलबद्ध में मदद करने वाले युगांडा रेड क्रॉस ने कहा कि महामारी के दौरान रक्तदाताओं को गोलबद्ध करना आसान नहीं है.

पढ़ें :-रक्त के नमूनों से कोरोना संक्रमण की गंभीरता का चलेगा पता

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8,600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 79 लोगों की मौत रहो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details