अबुजा: पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजीरिया में सात महीने बाद वहां की सरकार ने ट्विटर से प्रतिबंध हटा लिया है (nigeria lifts twitter ban). इस प्रतिबंध के कारण देश के 20 करोड़ से अधिक लोग सोशल मीडिया नेटवर्क से कट गए थे. देश की राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के महानिदेशक काशीफू इनुवा अब्दुल्लाही (Inuwa Kashifu Abdullahi) के अनुसार, नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने निर्देश दिया कि गुरुवार को देश में ट्विटर का संचालन फिर से शुरू हो गया. अब्दुल्लाही ने कहा कि ट्विटर द्वारा नाइजीरिया में एक कार्यालय खोलने सहित कुछ शर्तों को पूरा करने के लिए सहमत होने के बाद यह फैसला हुआ है.
नाइजीरिया के कॉरपोरेट अस्तित्व को कम करने वाली गतिविधियों के लिए एक मंच के तौर पर ट्विटर के लगातार उपयोग का हवाला देते हुए नाइजीरिया ने पिछले साल चार जून को सोशल नेटवर्किंग साइट (social networking sites) का संचालन निलंबित कर दिया था.