दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नाइजीरिया ने सात महीने बाद ट्विटर से हटाया प्रतिबंध - nigeria lifts twitter ban after seven months

गुरुवार को पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजीरिया में ट्विटर का संचालन फिर से शुरू हो गया (nigeria lifts twitter ban)). नाइजीरिया के कॉरपोरेट अस्तित्व को कम करने वाली गतिविधियों के लिए एक मंच के तौर पर ट्विटर के लगातार उपयोग का हवाला देते हुए नाइजीरिया ने पिछले साल चार जून को सोशल नेटवर्किंग साइट का संचालन निलंबित कर दिया था.

nigeria twitter ban
नाइजीरिया में ट्विटर पर विवाद

By

Published : Jan 13, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 10:07 AM IST

अबुजा: पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजीरिया में सात महीने बाद वहां की सरकार ने ट्विटर से प्रतिबंध हटा लिया है (nigeria lifts twitter ban). इस प्रतिबंध के कारण देश के 20 करोड़ से अधिक लोग सोशल मीडिया नेटवर्क से कट गए थे. देश की राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के महानिदेशक काशीफू इनुवा अब्दुल्लाही (Inuwa Kashifu Abdullahi) के अनुसार, नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने निर्देश दिया कि गुरुवार को देश में ट्विटर का संचालन फिर से शुरू हो गया. अब्दुल्लाही ने कहा कि ट्विटर द्वारा नाइजीरिया में एक कार्यालय खोलने सहित कुछ शर्तों को पूरा करने के लिए सहमत होने के बाद यह फैसला हुआ है.

नाइजीरिया के कॉरपोरेट अस्तित्व को कम करने वाली गतिविधियों के लिए एक मंच के तौर पर ट्विटर के लगातार उपयोग का हवाला देते हुए नाइजीरिया ने पिछले साल चार जून को सोशल नेटवर्किंग साइट (social networking sites) का संचालन निलंबित कर दिया था.

पढ़ें :FTA talks : ब्रिटेन ने की वार्ता शुरू करने की घोषणा

इस कार्रवाई से नाइजीरिया की काफी आलोचनाएं हुईं क्योंकि यह कदम सोशल मीडिया नेटवर्क द्वारा बुहारी के एक पोस्ट को हटाने के तुरंत बाद आया था.

पीटीआई

Last Updated : Jan 13, 2022, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details