लागोस :नाइजीरिया पिछले कुछ वर्षों में सबसे भीषण हैजा प्रकोप का सामना कर रहा है, जिसमें 2,300 से अधिक लोगों की संदिग्ध मामलों से मौत हो गई है. अफ्रीका का सबसे अधिक आबादी वाला यह देश कई बीमारियों के प्रकोप से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है.
नाइजीरिया में इस साल हैजा का प्रकोप है और इस बार इससे होने वाली मृत्यु दर पिछले चार वर्षों के मुकाबले अधिक है. हैजा से निपटने को प्रांतीय सरकारों के लिए कोविड-19 महामारी से बड़ी प्राथमिकता माना जा रहा है.
नाइजीरिया में कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के चलते मामलों में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है. वहीं, कुल जनंसख्या में से एक प्रतिशत से कम आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी गई है.
नाइजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार, नाइजीरिया के 36 प्रांतों में से 25 में और राजधानी अबुजा में 5 सितंबर तक हैजा के कम से कम 69,925 संदिग्ध मामले सामने आये. पांच और 14 वर्ष के बीच के बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हैं और कुल मामले में मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत है, जो नाइजीरिया में कोविड-19 के 1.3 प्रतिशत मृत्यु दर से दोगुने से अधिक है.