लागोस :अफ्रीकी देश नाइजीरिया की सरकार ने देश में ट्विटर की सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए रोक दी हैं, जिसके चलते लाखों लोग शनिवार को ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर सके. नाइजीरिया के 'द एसोसिएशन ऑफ लाइसेंस्ड टेलिकम्युनिकेशन ऑपरेटर्स' ने एक बयान में कहा कि उसके सदस्यों ने सरकारी निर्देश के अनुसार ट्विटर की सेवाएं बंद कर दी हैं.
दरअसल, शुक्रवार को नाइजीरिया की सरकारी ने कहा था कि वह 'माइक्रो ब्लॉगिंग साइट' की सेवाओं पर रोक लगा रही है, क्योंकि ट्विटर ने अलगाववादी आंदोलन पर राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी का ट्वीट हटा दिया है.
सूचना एवं संस्कृति मंत्री लाई मोहम्मद ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी अधिकारियों ने ट्विटर की सेवाओं पर रोक लगाने का निर्णय लिया, क्योंकि इस मंच का इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों के लिए हो रहा है जो नाइजीरिया के कॉरपोरेट अस्तित्व को कमजोर करने की क्षमता रखती हैं.