दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नाइजीरिया की सरकार ने ट्विटर को किया बैन - Nigerian President Muhammadu Buhari

नाइजीरिया में ट्विटर पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी का ट्वीट हटाने के बाद नाइजीरिया की सरकार ने यह कार्रवाई की. सरकार ने कहा है कि नाइजीरिया में ट्विटर का मिशन संदिग्ध है.

Muhammadu Buhari
Muhammadu Buhari

By

Published : Jun 6, 2021, 9:27 AM IST

लागोस :अफ्रीकी देश नाइजीरिया की सरकार ने देश में ट्विटर की सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए रोक दी हैं, जिसके चलते लाखों लोग शनिवार को ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर सके. नाइजीरिया के 'द एसोसिएशन ऑफ लाइसेंस्ड टेलिकम्युनिकेशन ऑपरेटर्स' ने एक बयान में कहा कि उसके सदस्यों ने सरकारी निर्देश के अनुसार ट्विटर की सेवाएं बंद कर दी हैं.

दरअसल, शुक्रवार को नाइजीरिया की सरकारी ने कहा था कि वह 'माइक्रो ब्लॉगिंग साइट' की सेवाओं पर रोक लगा रही है, क्योंकि ट्विटर ने अलगाववादी आंदोलन पर राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी का ट्वीट हटा दिया है.

सूचना एवं संस्कृति मंत्री लाई मोहम्मद ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी अधिकारियों ने ट्विटर की सेवाओं पर रोक लगाने का निर्णय लिया, क्योंकि इस मंच का इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों के लिए हो रहा है जो नाइजीरिया के कॉरपोरेट अस्तित्व को कमजोर करने की क्षमता रखती हैं.

नाइजीरिया में ट्विटर का मिशन संदिग्ध
उन्होंने राष्ट्रपति के पोस्ट को हटाने के लिए ट्विटर की आलोचना की और कहा, नाइजीरिया में ट्विटर का मिशन संदिग्ध है और ट्विटर ने पूर्व में देश की सरकार के खिलाफ भड़काऊ ट्वीट को अनदेखा किया था.

यह भी पढ़ें- नाइजीरिया के स्कूल से 136 छात्रों का अपहरण

गौरतलब है कि हाल के महीनों में बिआफरा अलगाववादी संगठन पर पुलिस थानों और सरकारी इमारतों पर हमले करने के आरोप लगे थे. राष्ट्रपति का ट्वीट इसी से संबंधित था. ट्वीट में बुहारी ने अलगाववादियों के साथ उसी तरह का बर्ताव करने का प्रण लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details