कांगो: कोरोना महामारी ने देश-दुनिया में कोहराम मचा रखा है और इसी बीच मध्य अफ्रीकी देश कांगो में इबोला वायरस ने भी दस्तक दे दी है. कांगो सरकार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि इक्वेटर प्रांत के वागाता हेल्थ जोन में इबोला के मामले सामने आए हैं.
कांगो के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वगाता में अब तक इबोला के छह मामले सामने आए हैं, जिनमें चार की मौत हो गई है और दो लोगों का इलाज चल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इबोला के छह में से तीन मामलों में जांच के बाद इबोला संक्रमण की पुष्टि हुई है.
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनोम ने अपने एक बयान में कहा कि इस घटना ने इस बात की याद दिलाई है कि कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न खतरा इकलौता नहीं है.