नैरोबी : केन्या की राजधानी में शुक्रवार को एक इमारत ढह गई. इमारत के ढहने से मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गए.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एक व्यक्ति को मलबे से जिंदा निकाला गया तो लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. उसके बाद एक मृत व्यक्ति का शव निकाला गया जो की कंबल से पूरी तरह ढका था.
नैरोबी के काउंटी के पुलिस प्रमुख ने बताया कि सेना के पहुंचने के पहले ही वहां के लोगों ने मलबे में दबे 10 लोगों को अपने हाथ से बाहर निकाला. जिसके बाद वहां पहुंची सेना राहत और बचाव कार्य का जिम्मा सम्भाल लिया.