दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नैरोबी : इमारत ढहने से कई लोग मलबे में फंसे, कई लोगों को बचाया गया - ढही इमारत

केन्या की राजधानी नैरोबी में एक इमारत ढह गई. जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. सेना द्वारा चलाए जा रहे राहत बचाव कार्य में एक युवक को जिंदा निकाला गया. हालांकि केन्या में इमारतों के ढहने की घटनाएं अक्सर सुनने में आती रहती हैं.

ETV BHARAT
नैरोबी में ढही इमारत

By

Published : Dec 6, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 7:41 PM IST

नैरोबी : केन्या की राजधानी में शुक्रवार को एक इमारत ढह गई. इमारत के ढहने से मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गए.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एक व्यक्ति को मलबे से जिंदा निकाला गया तो लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. उसके बाद एक मृत व्यक्ति का शव निकाला गया जो की कंबल से पूरी तरह ढका था.

नैरोबी में इमारत ढहने से कई लोग फंसे

नैरोबी के काउंटी के पुलिस प्रमुख ने बताया कि सेना के पहुंचने के पहले ही वहां के लोगों ने मलबे में दबे 10 लोगों को अपने हाथ से बाहर निकाला. जिसके बाद वहां पहुंची सेना राहत और बचाव कार्य का जिम्मा सम्भाल लिया.

राहत और बचाव कार्य देखने के आसपास की बिल्डिंग से सैकड़ों लोग जमा हो गए.

नैरोबी में इमारत ढहने की सूचना आए दिन मिलती रहती है. क्योंकि यहां पर घरों की बहुत ज्यादा डिमांड है और यहां पर डेवेलपर्स द्वारा सुरक्षा मानदंडों को दरकिनार कर के काम किया जा रहा है.

2015 में केन्या में आठ इमारतों के ढहने और 15 लोगों के मारे जाने के बाद, राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा ने सभी देश की इमारतों का ऑडिट करने का आदेश दिया था. जिसमें इमारतों के सुरक्षा मामदंडों की जांच करने की बात कही है.

इस दौरान राष्ट्रीय निर्माण प्राधिकरण ने पाया कि नैरोबी में 58% इमारतें निवास के लिए अयोग्य थीं.

Last Updated : Dec 6, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details