दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मोहम्मदु बुहारी बने नाइजीरिया के राष्ट्रपति, 40 लाख वोटों का अंतर - Africa

मोहम्मदु बुहारी नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुने गए. सैन्य शासक रहे बुहारी पहली बार 2015 में अफ्रीका के इस सबसे अधिक आबादी वाले और शीर्ष तेल उत्पादक देश के राष्ट्रपति चुने गये थे.

राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी

By

Published : Mar 1, 2019, 12:00 AM IST

अबुजा: मोहम्मदु बुहारी एक बार फिर नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुने गये हैं. हालांकि, विपक्ष ने 'फर्जी' परिणाम को तत्काल अदालत में चुनौती देने का निश्चय किया है.

गौरतलब है कि नाइजीरिया में मतदान में देरी से वोटरों की नाराजगी बढ़ने के साथ-साथ सियासी पारा भी चढ़ गया था. इसी बीच आज बुधवार को बुहारी दूसरी बात मतपत्रों से हुए चुनाव में विजयी हुए.

मोहम्मदु बुहारी बने नाइजीरिया के राष्ट्रपति, देखें वीडियो

सैन्य शासक रहे बुहारी पहली बार 2015 में अफ्रीका के इस सबसे अधिक आबादी वाले और शीर्ष तेल उत्पादक देश के राष्ट्रपति चुने गये थे.

पढ़ें:एयर स्ट्राइक : 'PAK आतंकियों को और आसरा नहीं दे सकता'

नाइजीरिया के सभी 36 प्रांतों और संघशासित राजधानी क्षेत्र में मतपत्रों की गिनती होने के साथ ही बुहारी 1.52 करोड़ मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अतीकु अबुबकर से जीत गये. अबुबकर 40 लाख मतों से उनसे पीछे रहे.

नाइजीरिया के इंडिपेंडेंट नेशनल इलेक्टोरल कमीशन के अध्यक्ष महमूद याकुबू ने बुधवार तड़के घोषणा की, 'मोहम्मदु बुहारी विजेता घोषित किये जाते हैं और वह निर्वाचित होकर लौटे हैं.'

अबुबकर ने चुनाव नतीजे को खारिज कर दिया. चुनाव में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. अबुबकर ने कहा, 'इस 23 फरवरी, 2019 के फर्जी चुनाव के नतीजे को खारिज करता हूं और उसे अदालत में चुनौती दूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details