रबात: मोरक्को के प्राधिकारियों ने इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) के आधार पर निर्वासन में रह रहे एक उइगर कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तार चीन (China) के अनुरोध पर की गई है.
मोरक्को पुलिस और चीन द्वारा हिरासत में लिए लोगों पर नजर रखने वाले एक अधिकार समूह ने यह जानकारी दी. कार्यकर्ताओं को डर है कि यिदिरेसी एशान को चीन प्रत्यर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है तथा चीन के अपनी सीमाओं के बाहर असंतुष्टों पर कार्रवाई करने के वृहद अभियान का हिस्सा है. मोरक्को के राष्ट्रीय सुरक्षा महानिदेशालय ने मंगलवार को कहा कि एक चीनी नागरिक को इस्तांबुल से 20 जुलाई को कासाब्लांका के एक हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
महानिदेशालय ने कहा कि इंटरपोल (Interpol) ने आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organizations) की सूची में शामिल एक संगठन से उसके जुड़े होने के संदेह में रेड नोटिस जारी कर रखा था. रेड नोटिस का मतलब होता है कि इंटरपोल की सबसे ज्यादा वांछित संदिग्धों की सूची. उसने बताया कि इंटरपोल ने चीन के अनुरोध पर यह नोटिस जारी किया था जिसने कार्यकर्ता के प्रत्यर्पण की मांग की है.