दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मोरक्को ने चीन के अनुरोध पर एक उइगर कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार, जारी हुई थी रेड कॉर्नर नोटिस - China Uighur Muslims

उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को ने चीन के एक उइगर कार्यकर्ता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी की गई थी.

North African countries, terrorist organizations
उइगर कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2021, 10:06 PM IST

रबात: मोरक्को के प्राधिकारियों ने इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) के आधार पर निर्वासन में रह रहे एक उइगर कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तार चीन (China) के अनुरोध पर की गई है.

मोरक्को पुलिस और चीन द्वारा हिरासत में लिए लोगों पर नजर रखने वाले एक अधिकार समूह ने यह जानकारी दी. कार्यकर्ताओं को डर है कि यिदिरेसी एशान को चीन प्रत्यर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है तथा चीन के अपनी सीमाओं के बाहर असंतुष्टों पर कार्रवाई करने के वृहद अभियान का हिस्सा है. मोरक्को के राष्ट्रीय सुरक्षा महानिदेशालय ने मंगलवार को कहा कि एक चीनी नागरिक को इस्तांबुल से 20 जुलाई को कासाब्लांका के एक हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

महानिदेशालय ने कहा कि इंटरपोल (Interpol) ने आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organizations) की सूची में शामिल एक संगठन से उसके जुड़े होने के संदेह में रेड नोटिस जारी कर रखा था. रेड नोटिस का मतलब होता है कि इंटरपोल की सबसे ज्यादा वांछित संदिग्धों की सूची. उसने बताया कि इंटरपोल ने चीन के अनुरोध पर यह नोटिस जारी किया था जिसने कार्यकर्ता के प्रत्यर्पण की मांग की है.

पढ़ें: चीन में टाइफून इन-फा ने दोबारा दी दस्तक, झेजियांग और शंघाई के बीच किया लैंडफॉल

एशान के मित्र और सहकर्मी अब्दुवेली अयुप ने बताया कि कम्प्यूटर इंजीनियर और तीन बच्चों के पिता एशान (33) 2012 से तुर्की में रह रहा है जहां उसने एक वेब डिजाइनर और कार्यकर्ता के तौर पर काम किया. उसके पास वहां के निवास दस्तावेज भी हैं. एशान ने उइगुर समुदाय के एक ऑनलाइन अखबार पर भी काम किया और चीन के शिनजियांग प्रांत में अत्याचारों के सबूत जुटाने में अन्य कार्यकर्ताओं की मदद की.

तुर्की में बार-बार गिरफ्तार होने के बाद एशान 19 जुलाई को इस्तांबुल से रवाना हुआ. एशान ने शनिवार को अपनी पत्नी से बात की और कहा कि उसे प्रत्यर्पित किया जा रहा है. हालांकि, मोरक्को में इंटरपोल और चीनी दूतावास ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details