किंशासा: कांगो में एक सैन्य अदालत ने संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं माइकल शार्प और जैदा कैटलान की कसाई प्रांत में हत्या (killing UN experts in Congo) के करीब पांच साल बाद तकरीबन 50 लोगों को मौत की सजा सुनायी है(More than 50 people sentenced to death) .
कसाई ऑक्सीडेंटल मिलिट्री कोर्ट के अध्यक्ष ब्रिगेडियर जनरल जीन पाउलिन नत्शायोकोलो ने शनिवार को कहा कि 54 आरोपियों में से एक अधिकारी को आदेश का उल्लंघन करने के जुर्म में 10 साल की जेल की सजा सुनायी गयी और दो अन्य को बरी कर दिया गया. जिन लोगों को मौत की सजा सुनायी गयी है, वे उम्रकैद की सजा काटेंगे क्योंकि कांगो ने 2003 के बाद मौत की सजा पर रोक लगा दी है.