बेनगाजी : लीबिया की राजधानी त्रिपोली पर कब्जे को लेकर दो प्रतिद्वंद्वी धड़ों के बीच इस महीने शुरू हुई लड़ाई में अबतक 205 लोगों की मौत हो गई है. लीबिया की राजधानी त्रिपोली में यह लड़ाई चार अप्रैल को शुरू हुई थी.
स्थिति के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह घायलों के इलाज के लिए सर्जनों समेत मेडिकल विशेषज्ञों को तैनात कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक यहां रह रहे भारतीयों की परेशानी भी बढ़ गई है. भारतीय दूतावास ने उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही दूतावास की और से हर संभव मदद की बात कही गई है और एक हेल्पलाइन नंबर (00218 924201771) भी जारी किया गया है.