दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कांगो के दो गांव पर उग्रवादियों का हमला, कम से कम 12 लोगों की मौत - संयुक्त राष्ट्र

स्थानीय अधिकारियों और क्षेत्र में हिंसा का पता लगाने वाले समूह ने कहा कि मरने वालों की संख्या 18 से 29 के बीच है.

कांगो
कांगो

By

Published : Nov 23, 2021, 10:39 AM IST

किन्शासा : कांगो के इतुरी प्रांत के दो गांव पर उग्रवादियों के हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए. सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी. वही, स्थानीय अधिकारियों और क्षेत्र में हिंसा का पता लगाने वाले समूह ने कहा कि मरने वालों की संख्या 18 से 29 के बीच है.

'किवू सिक्युरिटी ट्रैकर' ने बताया कि हमले में मारे गए ज्यादातर लोग ड्रोड्रो और मबा-डोंगो गांव के रहने वाले थे. ये सभी आम नागरिक थे. नजदीक के नॉर्थ बेहमा इलाके के प्रमुख विली पिलो मुलिंद्रो ने बताया कि हमले में जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है.

पढ़ें :कांगो में नौका दुर्घटना के बाद 100 से ज्यादा लोग लापता

हमलावरों ने ड्रोड्रो के गिरजाघर में भी लूटपाट की.

कांगो में संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षा मिशन ने बताया कि हिंसा से घबराकर भागे कम से कम 16,000 लोगों ने शांति रक्षकों के नियंत्रण वाले स्थल पर शरण ली है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details