दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सूडान: सड़कों पर उतर आई जनता, लोकतांत्रिक सरकार की मांग - Omar al-Bashir

सूडान में राजनीतिक संकट गहरा गया है. रातो रात हुए तख्तापलट से आम जनता प्रदर्शन पर उतर आई है और चुनाव कराकर लोकतांत्रिक सरकार की मांग पर अड़ी हुई है.

उमर अल-बशीर और अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान.

By

Published : Apr 14, 2019, 2:53 PM IST

ख़ार्तूम : सूडान में इस वक्त राजनीतिक संकट आया हुआ है. देश में तख्तापलट होते ही लोग सड़कों पर आ गए है. सत्ता में नए नेता के आने से लोग विरोध प्रदर्शन कर रहें है और चाहते है कि देश में सैन्य शासन नहीं बल्कि नागरिक शासन हो.

विरोध प्रदर्शन करते लोग, देखें

बता दें कि सेना ने गुरुवार को इस देश पर 30 साल से तक राज करने वाले राष्ट्रपति उमर अल-बशीर का तख्तापलट कर दिया था. इसके अलावा सेना ने दो साल के लिए सैन्य शासन की घोषणा भी कर दी थी और कहा था कि इसके बाद ही चुनाव कराए जाएंगे.

उमर अल-बशीर

तेजी से बदलते राजनीतिक हालात के चलते वहां के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख अवद इब्ने औफ ने इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि बशीर को हटाने के बाद अवाद इब्न औफ ने बागडोर संभाली थी. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद अवाद ने लेफ़्टिनेंट जनरल अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान को देश की बागडौर सौंप दी है. सूडान के लोगों को यह तख़्तापलट मंज़ूर नहीं है क्योंकि उनका कहना है कि इसकी अगुवाई करने वाले नेता बशीर के क़रीबी हैं.

अवद इब्ने औफ.

इन सब के बाद सेना ने देश में आपातकाल घोषित किया और रातो रात कफ्र्यू भी लगा दिया लेकिन बावजूद इसके लोगों ने सेना मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन जारी रखा.

उमर अल-बशीर और अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान, सौ. twitter(Al Jazeera)

प्रदर्शन की एक वजह यह भी है कि सेना ने एलान किया है कि सूडान में दो साल बाद चुनाव कराने पर विचार होगा और तब तक देश की कमान सेना के हाथ में ही रहेगी. इस बात को लेकर आम जनता भड़क गई और विरोध प्रदर्शन पर उचर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details