बमाको: मध्य माली में सेना के एक शिविर पर संदिग्ध जिहादियों के हमले में 21 सैनिक मारे गए हैं, सेना के सूत्रों ने बताया कि कार और मोटरसाइकिल से आए हमालवरों ने मोप्ती क्षेत्र में रविवार को डिओउरा सैन्य शिविर पर हमला कर दिया,
चरमपंथी समूहों और अस्थिरता से जूझ रहे देश में सेना पर यह ताजा हमला है, सेना के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अभी तक 21 शव मिले हैं,’’ माली की सेना के अनुसार यह हमला सेना से भागे हुए कर्नल बा अग मूसा के नेतृत्व में आतंकवादी समूहों ने किया,
दूसरे सैन्य सूत्रों ने बताया कि हमले से काफी नुकसान पहुंचा है,राष्ट्रपति इब्राहिम बूबकर कीटा ने टि्वटर पर कहा कि माली के लोग आतंकवादी कृत्यों के खिलाफ एकजुट हैं.
इससे पहले भी चरमपंथी हमला हुआ
इससे पहले मध्य माली में सेना के एक शिविर पर संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में रविवार को कम से कम आठ लोग मारे गये.
सेना के एक सूत्र ने बताया कि कार और मोटरसाइकिलों पर सवार हमलावर मोपती क्षेत्र में डायउरा सेना शिविर में घुस आये. हमले में कई ‘सैनिक मारे गये या लापता हैं.’’
माली के एक सुरक्षा सूत्र ने मरने वाले की संख्या आठ बताई.
उन्होंने बताया, ‘‘सैनिक मारे गये हैं, अन्य लापता हैं और कई अन्य घायल हैं.’’ हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 15 सैनिकों के मारे जाने के खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी.
एक अन्य सैन्य सूत्र ने बताया कि सेना के जवानों ने हमलावरों से संघर्ष का प्रयास किया.
उन्होंने बताया, ‘‘हमारे जवानों ने जवाब दिया. मैंने कम से कम चार शव देखे हैं. मरने वाले की सही संख्या हमें अभी पता नहीं है लेकिन काफी नुकसान हुआ है.’’
एक विदेशी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि मारे गये लोगों की संख्या पता करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.