बमाको: माली के पूर्वोत्तर हिस्से में शुक्रवार को माली सेना के एक ठिकाने पर हुए आतंकवादी हमले में 53 सैनिकों की मौत हो गई.
सरकार ने कहा कि अभी तक 53 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है.
वहीं, सेना ने कहा कि मेनका क्षेत्र में इंडेलिमने स्थित चौकी पर हुए हमले की जांच जारी है. हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
माली सरकार ने इसे आतंकवादी हमला बताते हुए इसकी निंदा की.साथ ही बिना कोई सटीक आंकड़ा दिए कई लोगों के मारे जाने तथा घायल होने की बात भी कही.