नियामे: नाइजर में जून के बाद से बाढ़ में 57 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ से तकरीबन एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
दरअसल दुनिया के सबसे गरीब देशों में शुमार नाइजर में बहुत प्रतिकूल मौसम रहता है, लेकिन लंबे समय के बाद राजधानी और उत्तर के मरुस्थल वाला इलाका इस वर्ष बारिश से प्रभावित हुआ है.
नाइजर सरकार ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि बाढ़ की वजह से 57 लोगों की मौत हो गयी और करीब एक लाख तीस हजार लोग प्रभावित हुए.