नैरोबी : तंजानिया में एक गिरजाघर में खुले में हो रही प्रर्थना के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मोशी शहर के जिला आयुक्त किप्पी वारिओबिया ने कहा, 20 लोग की मौत हो गई है. घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है.
बता दें कि यह त्रासदी तब हुई जब शनिवार को प्रार्थना करने वालों की भीड़ लोकप्रिय उपदेशक, बोनिफेस मेगम्पोसा के नेतृत्व में एक प्रार्थना समारोह में भाग ले रही थी, जो कि अरिज और शाइन मंत्रालय तंजानिया के प्रमुख थे.
पढ़ें :अल्जीरिया में भीषण बस दुर्घटना, 12 लोगों की मौत, 46 घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भगदड़ तब हुई जब मेगम्पोसा ने अपने आप को देवदूत बताया कर जमीन पर पवित्र तेल डाला तो लोग उसे छूने के कोशिश करने लगे.