दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैमरून में छाया तबाही का मंजर, भूस्खलन होने से 42 लोगों की मौत - many killed in landslide in cameroon

कैमरून में भूस्खलन से 42 लोगों के मारे जाने की खबर आई है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पढ़ें विस्तार से...

कैमरून में भूस्खलन में 42 लोगों की मौत

By

Published : Oct 30, 2019, 10:13 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 10:30 AM IST

याउंदे : अफ्रीकी देश कैमरून के पश्चिमी शहर बाफोउसाम में लगातार बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई.

एक स्थानीय अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि लोगों की तलाश का काम जारी है. मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है.

कैमरूम रेडियो टेलीविजन (CRTV) में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कुल 42 शवों को शहर के अस्पताल ले जाया गया है. इससे पहले मीडिया की रिपोर्ट में 30 लोगों के मारे जाने के बारे में जानकारी दी गई थी.

कैमरून में भूस्खलन से कई लोगों की मौत, देखें वीडियो...

वेस्ट रीजन के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि जो मकान तबाह हुए हैं वे एक पहाड़ी के किनारे बने हुए थे. यह खतरे वाला क्षेत्र है.

पढ़ेंः केन्या : बम विस्फोट में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत

बता दें, बाफोउसाम वेस्ट रीजन की राजधानी है और यह स्थान देश की राजधानी से 300 किलोमीटर दूर है.

यहां लगातार हो रही बारिश से पड़ोसी देश नाइजीरिया भी बुरी तरह प्रभावित है.

कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने घटना पर दुख प्रकट किया और मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details