याउंदे : अफ्रीकी देश कैमरून के पश्चिमी शहर बाफोउसाम में लगातार बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई.
एक स्थानीय अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि लोगों की तलाश का काम जारी है. मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है.
कैमरूम रेडियो टेलीविजन (CRTV) में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कुल 42 शवों को शहर के अस्पताल ले जाया गया है. इससे पहले मीडिया की रिपोर्ट में 30 लोगों के मारे जाने के बारे में जानकारी दी गई थी.
वेस्ट रीजन के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि जो मकान तबाह हुए हैं वे एक पहाड़ी के किनारे बने हुए थे. यह खतरे वाला क्षेत्र है.