दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लीबियाई संघर्ष में 120 से ज्यादा की मौत, करीब 600 घायल: रिपोर्ट - संयुक्त राष्ट्र

लीबियाई राजधानी को अपने कब्जे में करने के लिए छेड़े गए संघर्ष में 121 लोगों की मौत हो गई. WHO की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में करीब 600 लोग बुरी तरह घायल हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 14, 2019, 9:06 PM IST

त्रिपोली: त्रिपोली के समीप छिड़ी लड़ाई में 121 लोगों की मौत हो गई. लीबियाई राजधानी को अपने कब्जे में करने के लिए खलीफा हफ्तार द्वारा छेड़े गए संघर्ष में इन लोगों की मौत हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात की जानकारी दी.

गौरतलब है कि हफ्तार ने इस माह की शुरूआत में ये संघर्ष छेड़ा था.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के लीबिया से जुड़े विभाग ने ट्विटर पर बताया कि वह इलाके में चिकित्सा सामग्री के साथ और स्टाफ को वहां भेज रहा है. साथ ही संगठन ने स्वास्थ्य कर्मियों पर बार-बार किए जाने वाले हमलों की भी निंदा की है.

WHO द्वारा किया गया ट्वीट.

पढ़ें:नेपाल में उड़ान से पहले रनवे पर फिसला विमान, तीन लोगों की मौत

बता दें, इस इलाके में यह संघर्ष चार अप्रैल को छिड़ा था. देश के पूर्वी हिस्से पर कब्जा रखने वाले हफ्तार के लड़ाकों ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के वफादार लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई रोकने की अपील को खारिज कर दिया था.

आपको बता दें, हफ्तार पूर्वी लीबिया में स्थित उस प्रतिद्वंदी प्रशासन का समर्थन करता है, जिसने फयाज अल सराज की अगुवाई वाली और संयुक्त राष्ट्र समर्थित यूनिटी सरकार को मान्यता देने से इंकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details