दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सूडान में सैन्य शासकों ने धरने पर बैठे लोगों पर की कार्रवाई, 35 की मौत - सुडान की सेना

सूडान में सैन्य शासकों ने धरने पर बैठे लोगों पर कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. इसमें 35 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गये. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

फोटो सौ. (अल जजीरा न्यूज)

By

Published : Jun 4, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Jun 4, 2019, 7:45 PM IST

खारतूम: सूडान के सैन्य शासकों ने सेना मुख्यालय के बाहर कई सप्ताह से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सोमवार को गोलीबारी की. इसमें कम से कम 35 प्रदर्शनकारी मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए.

भारी हथियारों से लैस अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के जवान बड़ी संख्या में राजधानी की सड़कों पर तैनात किये गए हैं.

गाड़ियों पर मशीनगनों के साथ तैनात जवान अहम पुलों और प्रवेश मार्गों पर निगरानी कर रहे हैं.

अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग नहीं करने और राष्ट्रपति उमर अल बशीर को अपदस्थ करने वाले जनरलों से सत्ता असैन्य हाथों में सौंपने का आह्वान किया है.

पढ़ें: फिलीपींस के राष्ट्रपति बोले, सुंदर महिलाओं ने 'गे' होने से बचा लिया

सूडान के डॉक्टरों की केंद्रीय समिति ने बताया कि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 35 से अधिक हो गई है. उन्होंने बताया कि 'सैकड़ों लोग घायल हैं.'

समिति ने बताया कि मृतकों में आठ साल का बच्चा भी शामिल है.

समिति ने रेडक्रॉस और अन्य मानवीय एजेंसियों से घायलों को तत्काल मदद उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

सैन्य परिषद ने अपने बलों द्वारा सेना मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे लोगों को हिंसक तरीके से वहां से हटाने से इनकार किया है.

Last Updated : Jun 4, 2019, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details