दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

माली के सैन्य कर्नल ने खुद को जुंता का अध्यक्ष घोषित किया

माली की सेना के कर्नल असीमी गोइता ने खुद को जुंता (सैन्य नेताओं की समिति) का अध्यक्ष घोषित कर दिया है. कर्नल गोइता उन पांच सैन्य अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने सरकारी प्रसारक ओआरटीएम पर तख्तापलट की घोषणा की थी.

Mali army Col Assimi Goita
माली के सैन्य कर्नल असीमी गोइता

By

Published : Aug 21, 2020, 7:46 AM IST

बामाको :माली की सेना के कर्नल असीमी गोइता ने ऐलान किया है कि, देश की बागडोर अब उनके हाथ में हैं. गोइता ने खुद को जुंता (सैन्य नेताओं की समिति) का अध्यक्ष घोषित किया, जिसने देश के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम अबूबकर कीता को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया.

गौरतलब है कि, विद्रोही सैनिकों ने बीते मंगलवार को राष्ट्रपति आवास का घेराव कर उन्हें बंधक बना लिया था. इसके बाद कीता ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. कर्नल गोइता उन पांच सैन्य अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने सरकारी प्रसारक ओआरटीएम पर तख्तापलट की घोषणा की थी.

गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं
गोइता ने कहा कि, 'हमने माली की भलाई के लिये तख्तापलट किया है. माली सामाजिक-राजनीतिक और सुरक्षा संकट से गुजर रहा है. अब गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं बची है.'

पढ़ें: सऊदी अरब के साथ तनाव के बीच चीन के करीब पाकिस्तान

फिर से काम शुरू करने का आग्रह
उन्होंने सरकारी मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर उसने बीते गुरुवार से फिर से काम शुरू करने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details