गसोमालिया : पूर्वी अफ्रीका में अरबों की संख्या में फैला टिड्डी दल अब उत्तरी सोमालिया की बंजर भूमि पर पहुंच गया है. पूर्वी अफ्रीका के कुछ स्थानों पर टिड्डियों का यह प्रकोप 70 साल में सबसे बुरा साबित हुआ, लेकिन फिलहाल यहां इसका प्रभाव उतना भयावह नहीं है.
टिड्डीयों के हमले को देखते हुए अब पूर्वी अफ्रीका में भी यह खतरा मंडराने लगा है.
भुखमरी की गंभीर समस्या से ग्रस्त क्षेत्र के एक करोड़ से अधिक लोगों पर इन भूखी टिड्डियों का खतरा मंडरा रहा है और वह धरती के सबसे कठिन स्थानों में से एक पर पनप रहे हैं.
अर्ध स्वायत्त पुंटलैंड के दक्षिण में स्थित सोमालिया के ज्यादा हिस्सों पर इनका खतरा मंडरा रहा है या वह अल कायदा से संबद्ध अल शबाब चरमपंथी संगठन के कब्जे वाले इलाके हैं.
इस कारण से टिड्डियों पर हेलिकाप्टरों से कीटनाशकों का छिड़कावन करना मुश्किल है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि टिड्डियों को काबू करने का यही एकमात्र प्रभावी उपाय है.
पढ़ें- किसानों के लिए बर्बादी बनकर आते हैं टिड्डी दल, करते हैं फसलों का विनाश