जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले सबसे अधिक पाए गए हैं. यहीं ओमीक्रोन का मामला सबसे पहला पाया गया है. ओमिक्रोन के नए मामलों के चलते दक्षिण अफ्रीक में लेवल-1 लॉकडाउन लगा दिया गया है. देश में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ अब यहां अस्पताल में बेड भी फुल होते जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार ने यह अहम कदम उठाया है.
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation- WHO) ने ओमीक्रोन (Omicron) के केंद्र रहे इस देश के गौतेंग प्रांत में निगरानी के उपायों में तेजी लाने और वायरस के संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए अधिकारियों का एक दल भेजा है. इस संबंध में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ताजा दैनिक आंकड़ों में संक्रमण के 11,500 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले संक्रमितों की संख्या में 8,500 मामलों की वृद्धि देखी गई थी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले मध्य नवंबर में रोजाना 200 और 300 के बीच संक्रमण के मामले रहते थे.
WHO के अनुसार, ओमीक्रोन का मामला पहली बार दक्षिण अफ्रीका में ठीक एक हफ्ते पहले आया था, जो अब दुनिया भर के कम से कम 24 देशों में सामने आ चुका है. WHO के अफ्रीका के क्षेत्रीय आपातकालीन निदेशक डॉ. सलाम गुए ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम निगरानी और संपर्क में आए लोगों की जांच में सहयोग करने के लिए गौतेंग प्रांत में एक दल तैनात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दल पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में जीनोमिक अनुक्रमण पर काम कर रहा है.
गौतेंग प्रांत दक्षिण अफ्रीका का आर्थिक केंद्र है और वहां पिछले एक सप्ताह में लगभग 80 प्रतिशत संक्रमण के मामले आए हैं. संक्रामक रोग के लिए संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (NICD) ने कहा कि लगभग 75 प्रतिशत नमूनों में नए स्वरूप की पुष्टि हुई है.