काहिरा : लीबिया की पूर्वी सेना की गोलाबारी में राजधानी त्रिपोली में पांच से अधिक नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
देश की संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित सरकार के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पिछले साल शहर पर कब्जा करने की कवायद में एक अभियान शुरू करने वाले पूर्वी सेना के कमांडर खलीफा हफ्तार द्वारा त्रिपोली पर यह ताजा हमला है.
हाल के महीनों में इस लड़ाई में सैकड़ों नागरिक मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं.
पढ़ें-दुनिया में कोरोना से 2.65 लाख से अधिक मौतें, 38 लाख से ज्यादा संक्रमित
लीबिया में तब से अराजकता का माहौल है, जब 2011 में एक गृह युद्ध में लंबे समय तक तानाशाह रहे मोहम्मद गद्दाफी को सत्ता से उखाड़ फेंका गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी.
देश 2015 से पूर्व और पश्चिम के प्रतिद्वंद्वी प्रशासनों के बीच बंट गया. प्रत्येक प्रशासन को किसी न किसी विदेशी शक्ति का समर्थन प्राप्त है.