दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लीबियाई सांसदों ने अंतरिम सरकार गठित होने की पुष्टि की

पिछले साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली सुलह प्रक्रिया के दौरान बने एक खाका का समर्थन करने के लिए लीबिया के हितधारकों पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच हुए मतदान की समाप्ति पर संसद के स्पीकर अगुइला सालेह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है.

interim govt in libya
लीबिया में अंतरिम सरकार

By

Published : Mar 10, 2021, 9:49 PM IST

बेनगाजी:लीबिया के सांसदों ने देश में एक अंतरिम सरकार गठित होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही, यह उम्मीद जताई जा रही है कि विभाजित और युद्ध ग्रस्त उत्तर अफ्रीकी देश को एकीकृत करने में इससे मदद मिलेगी.

पिछले साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली सुलह प्रक्रिया के दौरान बने एक खाका का समर्थन करने के लिए लीबिया के हितधारकों पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच हुए मतदान की समाप्ति पर संसद के स्पीकर अगुइला सालेह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है.

उन्होंने कहा कि 132 सांसदों ने प्रधानमंत्री अब्दुल हमीद दबैया की सरकार का समर्थन किया, जिसने दो प्रतिद्वंद्वी प्रशासनों की जगह ली है. इनमें एक देश के पूर्वी हिस्से में था, जबकि दूसरा पश्चिमी हिस्से में था.

पढ़ें:संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने विदेशी लड़ाकों को शनिवार तक लीबिया से जाने की अपील की

दबैया पश्चिमी शहर मिसराता के एक बड़े कारोबारी हैं. लीबिया में स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन ने दबैया सरकार की पुष्टि होने का स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details