बेनगाजी:लीबिया के सांसदों ने देश में एक अंतरिम सरकार गठित होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही, यह उम्मीद जताई जा रही है कि विभाजित और युद्ध ग्रस्त उत्तर अफ्रीकी देश को एकीकृत करने में इससे मदद मिलेगी.
पिछले साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली सुलह प्रक्रिया के दौरान बने एक खाका का समर्थन करने के लिए लीबिया के हितधारकों पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच हुए मतदान की समाप्ति पर संसद के स्पीकर अगुइला सालेह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है.