दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लीबिया के तटरक्षक बलों ने 230 प्रवासियों को बचाने में पाई कामयाबी

लीबिया के तटरक्षक बलों ने राजधानी त्रिपोली के पूर्व में ताजौर के तट से लगभग 230 प्रवासियों को बचाने में कामयाब हासिल की है.

etvbharat
रिहा कराए गए लोग

By

Published : Feb 20, 2020, 12:13 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:07 PM IST

त्रिपोली: लीबिया के तटरक्षक बलों ने राजधानी त्रिपोली के पूर्व में ताजौर के तट से लगभग 230 प्रवासियों को बचाने में कामयाबी हासिल की है.

लीबिया तट रक्षक बल के सदस्य अयमान बिलाल ने शिकायत की थी की अल-हमीदिया केंद्र जहां प्रवासी है उनके पास क्षमताओं की कमी है, उनके पास अपना बंदरगाह भी नहीं है.

लीबिया के तट रक्षक ने कहा कि इस मामले में सहायता देने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपील की गई थी, क्योंकि अल-हमीदिया लीबिया के तट के प्रमुख अवैध आव्रजन स्थलों में से एक है.

रिहा कराए गए लोग

वहीं संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के कार्यालय ने शरणार्थियों के बारे में कहा कि सिर्फ जनवरी में 1,040 शरणार्थी और प्रवासी पंजीकृत थे, जिन्हें तट रक्षकों ने रोक दिया था.लेकिन इसमें पिछले महीने से और तेजी से वृद्धि हुई.

यह भी पढ़ें- ट्रंप दौरा : व्यापार समझौते पर बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है

दूसरी तरफ यूरोपीय संघ ने लीबिया के तट रक्षक को प्रवास समस्या में मदद करने के लिए प्रशिक्षित और वित्त पोषित किया है, लेकिन दश के अंदर गहराते संकट के मद्देनजर अफ्रीकी नावों को यूरोप की तरफ खतरनाक सवारी करने से पूरी तरह नहीं रोक पाए हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details