जोहानिसबर्ग :दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा उनके कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रहे आयोग के कार्यालय में बृहस्पतिवार को पेश हुए लेकिन उन्होंने गवाही नहीं दी. आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई हारने के बाद जुमा को पेश होकर सवालों के जवाब देने थे.
जुमा को आयोग में दाखिल कम से कम 35 हलफनामे में पेश किए गए साक्ष्य के संबंध में सवालों के जवाब के लिए तलब किया गया था लेकिन, उन्होंने दलील दी कि उप मुख्य न्यायाधीश रेमंड जोंडो ने उनके खिलाफ पक्षपात वाला व्यवहार किया है.
जुमा पहली बार इस सप्ताह आयोग के सामने पेश हुए थे. आयोग और उसके अध्यक्ष के खिलाफ जुमा की कानूनी कार्यवाही को 2009 से 2018 के दौरान उनके कार्यकाल में बड़े पैमाने पर हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर सवालों से बचने की कोशिश के तौर पर देखा गया.