दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका पूर्व राष्ट्रपति को अपने भाई के अंतिम संस्कार में जाने की मिली अनुमति - भाई के अंतिम संस्कार में जाने की मिली अनुमति

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा सात जुलाई से एस्टकोर्ट सुधार गृह में बंद हैं. वह देश की शीर्ष अदालत द्वारा अदालत की अवममानना को लेकर, उन्हें सुनायी गयी 15 माह के कारावास की सजा काट रहे हैं.

जैकब जुमा
जैकब जुमा

By

Published : Jul 22, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 8:02 PM IST

जोहानिसबर्ग :जेल में बंद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति (Former South African President ) जैकब जुमा (Jacob Zuma) को अपने भाई के अंतिम संस्कार कार्यक्रम (funeral program) में शामिल होने के लिए जेल प्रशासन (prison administration) ने अनुकंपा के आधार पर अनुमति दे दी.

जैकब जुमा (Jacob Zuma) अपने दिवंगत भाई माइकल जुमा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम (Michael Zuma funeral) में भाग लेने के लिए सुरक्षा घेरे में उनके घर पर पहुंचे. माइकल जुमा की रविवार को मौत हो गयी थी. वह कई सालों से अज्ञात बीमारियों की गिरफ्त में थे.

जब जैकब जुमा दो कार्यकाल के लिए देश के राष्ट्रपति थे, तब माइकल जुमा (Michael Zuma) परिवार के प्रवक्ता हुआ करते थे.

पढ़ें-दुबई में दो विमान टकराए, कोई हताहत नहीं

जैकब जुमा (79) सात जुलाई से एस्टकोर्ट सुधार गृह में बंद हैं. वह देश की शीर्ष अदालत द्वारा अदालत की अवममानना को लेकर, उन्हें सुनायी गयी 15 माह के कारावास की सजा काट रहे हैं.

उन्हें तब यह सजा सुनायी गयी, जब उन्होंने राजनीतिक भ्रष्टाचार की जांच कर रहे जांच आयोग के सामने पेश होने से बार बार इनकार कर दिया.

बृहस्पतिवार को सुधार सेवा विभाग के प्रवक्ता सिंगाबाको जुमालो ने इस बात की पुष्टि की है कि सुधार सेवा अधिनियम की धारा 44 (1) (ए) के तहत (पूर्व राष्ट्रपति को भाई के अंतिम संस्कार में जाने) की अनुमति दी गयी है.

उन्होंने कहा, श्रीमान (जैकब) जुमा को 22 जुलाई, 2021 के लिए यह अनुमति दी गयी है... श्रीमान जुमा के अनुकंपा संबंधी आवेदन पर गौर किया गया और सुधार सेवा प्रक्रिया के तहत मंजूरी दी गयी.

पढ़ें-सिंगापुर में दो भारतीय नागरिकों पर धोखाधड़ी का आरोप

जैकब जुमा को भारी भीड़ से बचाने के लिए बड़ी गोपनीयता के साथ माइकल जुमा के घर ले जाया गया, क्योंकि उन्हें जेल की सजा सुनाये जाने के बाद पिछले सप्ताह बड़ी हिंसा हुई थी और देश अभी अभी उससे उबरा है.

बाद में राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा ने इन घटनाओं को संगठित तरीके से किया गया 'विफल विद्रोह' करार दिया था.

दक्षिण अफ्रीका के दैनिक अखबार मेल एंड गार्जियन के अनुसार, बृहस्पतिवार को जैकब जुमा को विभाग के सुरक्षा संभाग की टीमें उनके भाई के अंतिम संस्कार के लिए ले गयीं. सुरक्षा संभाग को इस संबंध में रविवार को ही सूचित कर दिया गया था.

माइकल जुमा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस एवं सेना के जवान तैनात थे. वैसे यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

(भाषा)

Last Updated : Jul 22, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details