ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अल्जीरिया चुनाव में इस्लामी पार्टी ने किया जीत का दावा - Algeria election

अल्जीरिया की उदारवादी इस्लामी पार्टी 'मूवमेंट फॉर ए पीसफुल सोसाइटी' ने दावा किया है कि वह रविवार को हुए संसदीय चुनाव में जीत की ओर आगे बढ़ रही है.

अल्जीरिया चुनाव
अल्जीरिया चुनाव
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:26 AM IST

अल्जीयर्स : अल्जीरिया के संसदीय चुनाव में एक उदारवादी इस्लामी पार्टी ने जीत हासिल करने का दावा किया है, हालांकि नतीजे अगले कुछ दिन तक आने की उम्मीद नहीं है. हालांकि पार्टी ने यह नहीं बताया कि वह किस आधार पर जीत का दावा कर रही है.

उत्तर अफ्रीकी देश में चुनाव खत्म होने के 24 घंटे से भी कम समय में रविवार को मूवमेंट फॉर ए पीसफुल सोसाइटी के प्रमुख अब्देरजाक मकरी ने कहा कि पार्टी कई क्षेत्रों और उससे बाहर भी बहुमत की ओर बढ़ रही है. पार्टी प्रमुख मकरी ने नतीजों को बदलने के लिए फर्जीवाड़ा के प्रयास के आरोपों की निंदा की.

अल्जीरिया के चुनाव प्राधिकार के प्रमुख ने शनिवार को कहा कि संसदीय चुनाव के लिए मतदान निराशाजनक रहा, जिसमें 2.4 लाख योग्य मतदाताओं में से एक तिहाई से भी कम मतदाताओं ने भाग लिया. मतदाताओं की कम भागीदारी चुनाव प्रणाली में उनकी कम रुचि, बरबर क्षेत्र में लंबे समय तक विरोध और लोकतंत्र समर्थक मुहिम द्वारा चुनाव के बहिष्कार को दर्शाती है, इसी मुहिम की वजह से देश के लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे अब्देल अजीज बुतेफ्लिका को 2019 में इस्तीफा देना पड़ा था.

चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्वतंत्र प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद चारफी ने बताया कि आधिकारिक रूप से नतीजे सामने आने में करीब चार दिन का समय लग सकता है. नई प्रणाली के कारण 1,000 से अधिक निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

यह भी पढ़ें- नफ्ताली बेनेट बने इजराइल के प्रधानमंत्री, नेतन्याहू का 12 साल का कार्यकाल खत्म

राष्ट्रपति अब्देल मादजिद तेबुने ने 'नए अल्जीरिया' के निर्माण की अपनी मुहिम के तहत नए चुनावी नियम बनाये हैं जिसमें ईमानदार युवाओं, महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details